Study Govts Result

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर Maruti Suzuki WagonR CNG इस नवरात्रि कराएं फाइनैंस, इतनी बनेगी मासिक किस्त

By Studygovtsresult - Oct 19,2023
एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर Maruti Suzuki WagonR CNG इस नवरात्रि कराएं फाइनैंस, इतनी बनेगी मासिक किस्त

Maruti Suzuki WagonR – Overview

Name of post :Maruti Suzuki WagonR
Location :India

Maruti Suzuki WagonR Car Loan Details: ऑटोमोबाइल की बाजार में सबसे ज्यादा सीएनजी वाली कर बनाने वाली कंपनी है मारुति सुजुकी। इसी के साथ भारत में भी सबसे ज्यादा सीएनजी कर बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी है। कंपनी ने आम नागरिकों के लिए नए-नए मॉडल लॉन्च किए हैं जैसे कि Alto, Celerio और WagonR समेत कई सारे पॉपुलर Hatchbacks के सीएनजी वेरिएंट्स। 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here

 

लेकिन इन सभी वेरिएंट में से Wagon R LXI CNG की मांग मार्केट में बहुत ज्यादा है इसीलिए इसकी बिक्री भी बहुत ज्यादा होती है। Wagon R CNG के LXI और VXI जैसे दो मोस्ट पॉपुलर वेरिएंट है जिनकी एक्स शोरूम प्राइस है 6.45 लाख रुपए और 6.89 लाख रुपया है। ये दोनों ही मॉडल लोगों को काफी ज्यादा पसंद है। दोनों की प्राइस के मुताबिक लोग इसे आराम से खरीद भी सकते हैं और अगर कोई चाहे तो इन गाड़ियों से अपना शौक भी पूरा कर सकता है। अच्छे लुक और फीचर्स वाली यह दोनों ही मॉडल CNG Variant है जिसकी माइलेज 34.05 तक जाती है। चलिए अब हम आपको मारुति के बैगन और फाइनेंस डिटेल्स के बारे में बताते हैं। 

 

Maruti Suzuki Wagon R VXI CNG

 

Maruti Suzuki Wagon R के इस वैरिएंट की एक्स शोरूम की प्राइस की बात करें तो 6.45 लख रूपी है जिसका OnRoad Price बनता है 7,29,382 रुपए। अगर आप मारुति की इस वर्जन को खरीदना चाहते हैं और 1 लाख डाउन पेमेंट के साथ फाइनेंस करते हैं तो फिर आपको 6 लाख 29 हजार 382 रुपए लोन लेना पड़ेगा। लोन की अवधि अगर 5 साल तक की है यानी अगर 5 साल के लिए आप लोन लेते हैं तो ब्याज नए प्रतिशत होगा तो फिर आपको अगले 5 साल तक के लिए हर महीने 13065 रुपए EMI भरनी होगी। 

 

Maruti Suzuki Wagon R VXI CNG

 

वही दूसरी तरफ Maruti Suzuki Wagon R के VXI CNG की एक्स शोरूम कीमत है 6.89 लाख रुपये जो कि OnRoad Price में लगभग 7,79,526 रुपये है। अगर आप वैगन आर सी स ई सीएनजी की इस मॉडल को खरीदना आप चाहते हैं और आप 1 लाख डाउन पेमेंट करने के बाद EMI करना चाहते हैं तो फिर आपको 6,79,526 रुपए का लोन लेना पड़ेगा जो कि जो 9% ब्याज दर के हिसाब से 5 साल के लिए होगा। यानी कि आपको 60 महीना तक 14106 रुपए के करीब EMI भरना होगा।