Study Govts Result

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सामने आई Cyber Crime की अनोखी घटना, दो लोगों ने गायब किये 854 करोड़ रुपए

By Studygovtsresult - Oct 17,2023
सामने आई Cyber Crime की अनोखी घटना, दो लोगों ने गायब किये 854 करोड़ रुपए

Cyber Crime – Overview

Name of post :Cyber Crime
Location :India

Cyber Crime: आजकल बैंकिंग के ज्यादातर काम ऑनलाइन किये जाते हैं, लेकिन यह सुविधाजनक होने के साथ-साथ रिस्की भी हो गया है। आजकल ऑनलाइन फ्रॉड के मामले बहुत बढ़ गए हैं। हाल ही में 33 साल के एक MBA ग्रेजुएट और 36 साल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने मिलकर दो साल पहले बेंगलुरु में एक बेनाम प्राइवेट एंटरप्राइज की शुरुआत की। उन्होंने यहां पर लड़कों को हायर किया और उन्हें आठ मोबाइल दिन-रात चालू रखने के लिए कहा। बेंगलुरु साइबर क्राइम पुलिस ने MBA ग्रेजुएट मनोज श्रीनिवास और फणींद्र को सितंबर के दूसरे हफ्ते में चार अन्य लोगों के साथ हिरासत में लिया।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here

पुलिस ने इन लोगों को एक 26 साल की महिला की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया। दरअसल महिला से 8.5 लाख रुपए की ठगी की गई थी। महिला ने बताया कि पहले एक ऐप और फिर उसके बाद एक व्हाट्स ऐप ग्रुप कि सहायता से उनसे पैसे लूटे गए थे। उनके मुताबिक उन्हें दोनों ही जगह पर कम इनवेस्टमेंट में अधिक रिटर्न्स का झांसा दिया गया। महिला की स्टेटमेंट की सहायता से पुलिस ने श्रीनिवास और फणींद्र को गिरफ्तार किया। 

किराए के घर को बनाया अड्डा 

पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि दोनों ने मिलकर एक घर को किराये पर ले रखा था। लोगों को ठगने के मकसद से इस घर से पूरे देश में एक नेटवर्क स्थापित किया गया। इस नेटवर्क के ज़रिये सोशल मीडिया पर लोगों को कम इनवेस्टमेंट में अधिक रिटर्न का झांसा दिया गया। पिछले दो साल में करीब 84 बैंक एकाउंट्स में से कुल 854 करोड़ रुपए की चोरी की गई है। 

पुलिस द्वारा जब सभी मामलों को क्रॉस रेफर किया गया और नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर जाँच की गई, तो पता चला कि भारत में ऐसे 5,103 इन मिलते-जुलते खातों से जुड़े कई मामले सामने आए। आपको बता दें इनमें से 17 मामले बेंगलुरु के थे जबकि 487 मामले कर्नाटक से सामने आए हैं। इसी के साथ तेलंगाना से 719, गुजरात से 642 और यूपी से 505 मामले रजिस्टर हुए हैं।